सिंगरौली जिले में मानवता एक बार फिर शर्मसार होते दिखी… जहां चितरंगी ब्लाक से रोजी रोटी की तलाश में आई आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म के एक नाबालिग आरोपी सहित दो अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है….घटना के बाद मोरवा थाने पहुंची पीड़िता ने आपबीती सुनाई…. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने अपने मुखबिरों को आरोपियों की तलाश के लिए लगा दिया… दरअसल चितरंगी ब्लॉक की आदिवासी महिला मजदूरी का कार्य करने अपने एक साथी के साथ मोरवा में रह रही थी… जहां मजदूरी कर दोनों घर वापस आ रहे थे कि पहले से घात लगाए आरोपियों ने भूसामोड़ शिव मंदिर के पास उन्हें रोककर पहले उसके साथी के साथ मारपीट की फिर युवती को पकड़ मंदिर के पास एकांत में ले जाकर बारी बारी से उसके साथ दुराचार किया…. तीनों आरोपी गैंगरेप करने के बाद मौैके से फरार हो गए… लेकिन पुलिस ने अपने मुखबिर लगाकर एक-एक कर 24 घंटों के भीतर तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।