सिंगरौली में असली पुलिस ने पकड़ा नकली पुलिस वाला

नवानगर पुलिस ने एक नकली सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. यह नकली एसआई पिछले तीन माह में एनसीएल कर्मी से ₹120000 की ठगी कर चुका था, इस मामले में पुलिस ने आरोपी नंदगांव निवासी करण साकेत को गिरफ्तार किया है आरोपी पहले भी नक्सली बनकर लूट की घटना को अंजाम दे चुका है,पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.दरअसल एनसीएल के जयन्त परियोजना में काम कर रहे सुरेंद्र तिवारी नवानगर थाने में शिकायत की है कि कुछ दिनों पहले ज्योति ऑटो सेल्स में गाड़ी का एयर फिल्टर व डीजल टंकी को साफ कराने गया था उसके बाद से एक व्यक्ति खुद को एसपी ऑफिस का एसआई बताते हुए 5 लाख की मांग करने लगा, नहीं देने पर डराता धमकाता था, जिसके बाद एनसीएल कर्मी ने नकली एएसआई को एक लाख बीस हजार रुपए दे दिया लेकिन युवक अभी बचे हुए 3 लाख 80 हजार रुपए की मांग करता रहा,पुलिस भी इस शिकायत से हैरान रह गई. पुलिस ने मोबाइल ट्रेस करते हुए ठगी के आरोपी को बस स्टॉप से गिरफ्तार किया, आरोपी के खिलाफ धारा 170, 384, 385, 386 के तहत मामला दर्ज कर विवेचनाा में जुटी है।

(Visited 206 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT