भोपाल मध्य के पूर्व बीजेपी विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह के बिगड़े बोलों को लेकर बीजेपी हाईकमान उनसे नाराज है। गुरुवार को सुरेंद्रनाथ सिंह ने सीएम कमलनाथ का खून बहाने की धमकी दी थी उसके बाद फोन करके नगर निगम के अधिकारी को अतिक्रमण विरोधी दस्ते की गाड़ियां जलाने की धमकी दी थी। इस मामले के बाद जहां कांग्रेस और नगर निगम के अधिकारी की ओर से सुरेंद्रनाथ सिंह के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है वहीं बीजेपी ने भी सख्त तेवर दिखाए हैं। प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह भी नाराज हैं और उन्होंने सुरेंद्रनाथ सिंह के बयानों से असहमति जताई है। माना जा रहा है कि सुरेंद्रनाथ सिंह की इन हरकतों की जानकारी पार्टी के दिल्ली आलाकमान को दे दी गई है और कभी भी सुरेंद्रनाथ सिंह पर पार्टी का अनुशासन का डंडा चल सकता है।