कोरकोमा-बताती के जंगल में कुछ यात्री उस समय सकते में आ गए। जब उन्हे सड़क से कुछ ही दूर पर एक जलती हुई स्कार्पियो नज़र आई। जब ग्रामीणों ने स्कार्पियो के पास जाकर देखा तो वे सन्न रह गए। क्योंकि न तो जलती हुई स्कार्पियो के अंदर कोई था और ना ही उसके आसपास । साथ ही स्कार्पियो से गांजे कि महक आ रही थी जो जलती हुई स्कार्पियो के साथ जल रहा था। ग्रामीणों ने जब स्कार्पियो को ध्यान से देखा तो उसका नम्बर प्लेट भी गायब था। रजगामार पुलिस को जैसे ही इसकी भनक लगी वह तत्काल मौके पर पहुंची। और मामला दर्ज कर चेचिस नंबर के आधार पर गाड़ी के मालिक की तलास कर रही है।