वारासिवनी में कॉलेज चौक के पास एक टवेरा ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक में सवार 3 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की जानकारी देते हुए सिकंदरा पटेल ने बताया कि वह अपने भाई प्रतीक और रवि के साथ सिकंदरा से बस स्टैंड की ओर जा रहा था। पर जब वे लोग रोड क्रास कर रहे थे तभी तेज गति से आ रही टवेरा ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक में सवार सभी लोगों को हाथ,पैर व सिर में गंभीर चोट लगी है। घटना की जानकारी मिलते ही 100 डायल मौके पर पहुंची। और घायल युवकों को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया गया है। जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल टवेरा और बाइक को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा करवा दिया है।