मध्यप्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष विजेश लुणावत ने तीन तलाक बिल के मामले में एक पत्रकार वार्ता में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। भोपाल में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए विदेश लुणावत ने कहा कि तीन तलाक का मुद्दा नारी शक्ति की समानता और ताकत का मुद्दा था। लुणावत ने कहा कि तीन तलाक का बिल केवल एक कानून नहीं है बल्कि ये देश की मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा और उनके मन से तीन तलाक के डर को खत्म करेगा।