तहलका मचा देंगी बंगाल की ये दो सांसद?

इस बार की संसद में बंगाल की दो सांसद अट्रेक्शन का कारण बनने वाली हैं। तृणमूल पार्टी की ओर से दो बंगाली एक्ट्रेस सांसद बन गई हैं। ये हैं नुसरत जहां और मिमी चक्रबर्ती। नुसरत जहां बशिरहट लोकसभा क्षेत्र से चुनी गई हैं वहीं मिमी चक्रबर्ती जादवपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद बनी हैं। इन दोनों ने लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें ये ग्लैमरस अंदाज़ में डांस करती नज़र आ रही हैं। वहीं अब लोग इनकी ग्लैमरस फोटो भी खोज-खोज कर शेयर करने में लगे हैं। आइए देखते हैं भारत की दो नई माननीय संसद सदस्यों की कुछ पुरानी ग्लैमरस फोटो।

(Visited 188 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT