ठगी कर दो साल पहले हो गया था फरार, अब बुरहानपुर पुलिस ने अहमदाबाद से किया गिरफ्तार

बुरहानपुर के गणपति थाने इलाके से दो साल पहले एक युवक ने एक टेक्सटाईल व्यापारी को अपने ठगी का शिकार बनाया था.. जिसे अब बुरहानपुर पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है….
दरअसल विजय जैन नाम का एक व्यक्ति टेक्सटाईल कारोबारी मुकेश चावंडे से दो साल पहले 25 लाख रुपए का माल खरीदा था जिसका पेमेंट उसने चेक में किया था… लेकिन जब मुकेश उस चेक को भंजाने बैंक में गया तो चेक बाउंस हो गया… जिसके बाद मुकेश ने विजय जैन को नोटिस भेजी… लेकिन जब संतोषजनक जबाब नहीं आया तो इसकी शिकायत गणपति थाने में की गई… अब पुलिस ने दो साल बाद आरोपी को धर दबोचा है… आरोपी राजस्थान के पाली का रहने वाला है…. और उस पर पाली थाने में भी पहले से चार सौ बीसी और अन्य धारोओं में मामले दर्ज हैं… न्यूज लाइव एमपी के लिए बुरहानपुर से गोपाल देवकर की रिपोर्ट

(Visited 60 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT