एमपी को टाइगर स्टेट का दर्जा मिले दो दिन भी नहीं हुए हैं कि टाइगर स्टेट की शान में धब्बा लगाने वाली खबर आने लगी है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के बांधवगढ़ क्षेत्र से लगे हुए पाली ब्लॉक के घुनघुटी रेंज के ग्राम मड़वा बीट रिजर्व नं. 214 में एक बाघ की लाश मिली है। खबरों के मुताबिक टाइगर स्टेट का दर्जा मिलने के दो दिन के अंदर तीन बाघों की मौत हो चुकी है। दो दिन में तीन बाघों की मौत के बाद वन विभाग के अमले में हड़कंप है। फिलहाल वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बाघों की मौत के कारणों की जांच की जा रही है।