Tihar Jail में रोज पहुंच रहीं ढेरों applications. इस काम की जता रहे हैं इच्छा

निर्भया केस के आरोपियों की फांसी के लिए दिल्ली के तिहाड़ जेल को एक जल्लाद की जरूरत थी. जिसके बदले में वहां अब हजारों ऐसी एप्लीकेशन्स पहुंच चुकी हैं. जो जल्लाद बनकर उन दरिंदों को सजा देना चाहती हैं. जेल प्रशासन के पास लगातार ईमेल आ रहे हैं. जो जेल प्रशासन से उन्हें जल्लाद का काम करने का निवेदन कर रहे हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि ये ईमेल भेजने वालों में अधिकांश संख्या इंजीनियर, डॉक्टर और चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसे प्रोफेशनल्स की है. जो दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए बेताब हैं. तिहाड़ जले के एडिशनल आईजी राजकुमार के मुताबिक मेरे पास ऐसे कई तिहाड़ जेल के अडिशनल आईजी राजकुमार ने कहा, ‘मेरे पास ऐसे कई ई-मेल आए हैं, जिनमें निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए प्रफेशनल्स ने आग्रह किया है.’ तिहाड़ के एक और अधिकारी ने बताया कि जेल में बंद मुकेश, विनय शर्मा, अक्षय कुमार सिंह और पवन गुप्ता को फांसी पर लटकाने के लिए जेल का स्टाफ भी तैयार है. जेल के जिस स्टाफ ने आतंकवादी अफजल को फांसी पर लटकाया था उसने भी कहा है कि उसे खुशी होगी अगर जेल अधिकारियों ने उसे चारों को फांसी पर लटकाने का मौका दिया. वह इसके लिए तैयार है.

(Visited 35 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT