UP का आसिम ढेर, PM मोदी को दी थी धमकी

2015 में वीडियों जारी कर पीएम मोदी… अमेरिका और UN को धमकी देने वाला युपी निवासी और आतंकवादी संगठन अल कायदा का इंडिया सबकॉन्टिनेंट चीफ मौलाना आसिम उमर को अफगानिस्तान में मार गिराया गया है…. आपको बतादें कि मौलाना आसिम उमर का असली नाम सनाउल है… जो 90 के दशक में घर से गायब हो गया था… और पहले पाकिस्तान और फिर अफगानिस्तान में जा कर अलकायदा ज्वाईन कर ली थी…. अब इसके मारे जाने की सूचना अफगानिस्तान के नेशनल सिक्योरिटी डायरेक्टर ने ट्वीट कर दी है…..

(Visited 34 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT