विदिशा के लटेरी में सागौन की अवैध तस्करी के मामले में लटेरी वन विभाग की टीम ने…. 2 लोगों को सागौन की लकड़ी के साथ गिरफ्तार किया है… बताया जा रहा है कि वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि…. तस्कर सागौन की लकड़ी चोरी कर रहे है… जिसके बाद विभाग ने रात्री गश्त के दौरान 2 तस्करों को धर दबोचा… जिनके पास से 10 हजार की सागौन की लकड़ी जब्त की गई है… दोनो तस्कर राजस्थान के झालावाड़ निवासी है…