वारासिवनी में लगातार जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने जुआ फड़ पर दबिश देकर 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने जुआरियों के पास से 52 ताश के पत्ते और 55 हजार 300 रुपए जब्त किए हैं.9 जुआरी गिरफ्तारपुलिस को मुखबिर से डोंगरिया में स्थित ग्रीन वैली स्कूल के पीछे जुआ संचालित होने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी, जहां पुलिस ने 9 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को निजी मुचलके पर जमानत दे दी है.