युवक ने लगाई नर्मदा में छलांग, मेधा पाटकर ने युवक को दी समझाइश

कसरावद पुल से डूब प्रभवित युवक ने नर्मदा नदी में छलांग लगा दी…. लेकिन नर्मदा में मौजूद एनडीआरएफ की टीम ने डूबते युवक की जान बचाकर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया… बताया जा रहा है कि पुल से 40 वर्षीय प्रवीण विश्वकर्मा ने लगाई छलांग लगाई… जो धार जिले का रहने वाला है…. सूर्यकांत के परिवार ने बताया कि सरदार सरोवर बांध के कारण नर्मदा के बेक वाटर में घर डूबने से परेशान था प्रवीण के घर मे 5 फिट तक पानी घुस चुका था और पुनर्वास स्थल पर मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते मकान नही बना पा रहा था जिससे परेशान होकर युवक ने यह कदम उठाया…. अस्पताल में भर्ती मेधा पाटकर को भी रो रो कर युवक ने अपनी पीड़ा सुनाई जिसके बाद मेधा पाटकर ने युवक को समझाईश दी….

(Visited 44 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT