इस बार रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस एक ही दिन पड़ रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस तो हर साल 15 अगस्त को ही मनाया जाता है लेकिन इस बार 15 अगस्त को श्रावणी पूर्णिमा है यानी रक्षाबंधन का दिन। हिंदू पंचांगों के मुताबिक 14 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 46 मिनट पर श्रावणी पूर्णिमा शुरू होगी और 15 अगस्त को शाम 5 बजकर 59 मिनट तक रहेगी। 14 अगस्त को भद्रा होने के कारण रक्षाबंधन का त्योहार 15 अगस्त को ही मनाया जाएगा। ज्योतिशाचार्यों के मुताबिक भद्रा काल होने पर रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाया जा सकता है। इसलिए 15 अगस्त को ही रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। हालांकि एक ही दिन दो त्योहार पड़ने से दो-दो छुट्टियों की उम्मीद करने वाले लोगों को निराशा हाथ लगी है। कई स्कूलों और कॉलेजों में स्वतंत्रता दिवस के समारोह के कारण छुट्टी नहीं रहेगी और रक्षाबंधन में बाहर जाने वाले स्टूडेंट्स में निराशा है। चूंकि स्वतंत्रता दिवस का समारोह सभी स्कूल कालेजों में धूमधाम से मनाया जाता है और स्टूडेंट्स को स्कूल आने के लिए कहा जाता है इसलिए स्टूडेंट्स रक्षाबंधन की छुट्टी एंजॉय नहीं कर पाएंगे। वहीं सरकारी दफ्तरों के कर्मचारियों को इस बात का मलाल है कि 15 अगस्त और रक्षा बंधन अलग-अलग दिन पड़ते तो उन्हें दो छुट्टियां मिल जातीं।