कांग्रेस के करीबी माने जाने वाले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वाले कंप्यूटर बाबा अचानक पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। दरअसल कंप्यूटर बाबा ने कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए पीएम मोदी की तारीफ की है और उन्हें धन्यवाद भी किया है। कम्प्यूटर बाबा ने धारा 370 हटाने पर नरेंद्र मोदी को बधाई दी , और कहा कि वादे के मुताबिक नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटाई है जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। मध्यप्रदेश में नदी न्यास के अध्यक्ष बनाए गए कंप्यूटर बाबा ने हालांकि इस मुद्दे पर कांग्रेस के किसी नेता का बयान नहीं आने के और खुद खुलकर मोदी की तारीफ करने के मामले में कहा कि हम संत हैं और हम किसी पार्टी में नहीं हैं। हालांकि बाबा ने इसके बाद कमलनाथ सरकार की भी तारीफ करनी शुरू कर दी।