नगर के सकल जैन समाज द्वारा आंगनवाड़ी में बच्चों को अंडा परोसने जाने के प्रस्ताव वापस लेने की मांग को लेकर एक ज्ञापन दिया गया। मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम नायब तहसीलदार कृष्णा पटेल को सकल जैन समाज दिए गए ज्ञापन में बताया कि मध्यप्रदेश शासन की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी द्वारा प्रदेश की आंगनबाड़ियों में बच्चों अंडा परोसे जाने का प्रस्ताव प्रस्तावित किया गया है। यह विवेकपूर्ण है। सर्वविदित की आंगनवाड़ियों में ऐसे बच्चे भी है जो शुद्ध रूप से शाकाहारी होते हैं। इस निर्णय से अनेक समाज की भावना आहत हुई है। यदि आपकी सरकार बच्चों को पोषक तत्व वाले भोजन देना चाहती है। तो अंडे के बदले फल फ्रूट ड्राई एवं शाकाहारी वस्तुएं भी दे सकती है।अंडे परोसने के प्रस्ताव से प्रदेश के अहिंसक समाज की आहत है। नगर के समस्त जैन संगठन इस फैसले पर विरोध करते हुए शासन से जनहित में यह फैसला वापस लिए जाने की मांग की गई। मांग ना माने जाने पर समस्त जैन समाज द्वारा प्रदेश भर में अहिंसक रूप से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान जैन समाज के अध्यक्ष मनोज जैन श्वेताम्बर समाज के अध्यक्ष शांतिलाल जैन अनीता भागचंद जैन वारिस जैन वारिश जैन पार्षद चेतना गोधा मंजुला जैन निधि जैन सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु महिला पुरुष मौजूद थे। सभी लोग जैन कालोनी से रैली के रूप में तहसील कार्यालय गए थे। न्यूजलाइवएमपी के लिए सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट