मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बाबा साहेब डॉ.भीमराव आम्बेडकर जी की 128 वीं जयंती के अवसर पर उनकी जन्मस्थली पहुँचकर। बाबा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए माल्यार्पण किया। इस अवसर पर मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आज मध्यप्रदेश के हर नागरिक को बधाई देता हूं। आज हम बाबा साहब की जयंती पर उन्हें याद कर रहे हैं। बाबा साहब की गिनती केवल अपने देश के ही महापुरुषों में ही नहीं होती । बल्कि उनकी गिनती विश्व के महापुरुषों में होती है। उन्होने बहुत सारे देशों को उनके संविधान बनाने में दिशा प्रदान की। हमारे सबसे कमजोर वर्ग को उन्होंने सम्मान दिलाया। मैं सभी को उनकी जयंती के अवसर पर बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं। इस मौके पर उन्होने जय भीम-जय भीम के नारे भी लगाये।