बमुश्किल तो साध्वी को आई जनता की याद, खड़ा कर दिया नया विवाद

भोपाल और आसपास का बड़ा हिस्सा भारी बारिश की वजह से परेशान रहा. लेकिन भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर नदारद रहीं. गणेश विसर्जन के दौरान इतना बड़ा हादसा हुआ. ग्यारह लोग डूब कर मर गए. पीड़ितों के पास पहुंचने में कोई मंत्री पीछे नहीं रहा. नेताओं की आवाजाही रही. लेकिन सांसद महोदया ने सुध तक लेना जरूरी नहीं समझा. अपने निर्वाचन क्षेत्र की याद उन्हें अब जाकर आई है. यहां आकर सबसे पहले तो वही ड्रामा किया. पूजा पाठ और हादसे में जान बचाने वाले जांबाज की आरती.पर अब इससे होगा क्या जब वाकई मरहम लगाने की जरूरत थी. तब तो सांसद महोदया गायब थीं. और अब आईं भी तो पत्रकारों को बेइमान बता कर फिर एक विवाद खड़ा कर गईं. अब सही बताइए सांसद महोदया बेइमान कौन है. वो जो आपकी कवरेज करने आए या फिर आप जिन्हें अपने क्षेत्र की जनता और अपने वोटर्स की याद ही गाहे बगाहे आती है. न्यूज लाइव एमपी डेस्क.

(Visited 31 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT