पूरा देश इन दिनों नवरात्र के पर्व पर भक्ति में डूबा हुआ है। इसी के चलते छिंदवाड़ा के मानसरोवर बस स्टैंड में जिला मोबाइल एसोसिएशन द्वारा श्री रामजन्मोत्सव का कार्यक्रम किया जा रहा है। 7 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में देवी जागरण भी रखा गया जिसमें जबलपुर की सुप्रिद्ध भजन गायिका पूजा गोल्हानी, बाली ठाकरे और रिजा खान ने अपनी मधुर आवाज से छिंदवाड़ा के लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।