14 फरवरी को विश्व भर में वेलेंटाइन डे तो मनाया ही जाएगा। इस दिन धरती पर पर्यावरण और जलवायु को हो रहे नुकसान को कम करने के लिए वर्ल्ड साउंड हीलिंग डे भी मनाया जाता है। भोपाल में 14 जनवरी को हील अवर अर्थ हील अवर भोपाल का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में साउंड हीलिंग और मास मेडिटेशन के जरिए मदर अर्थ को हील किया जाएगा। ये प्रोग्राम पूरे वर्ल्ड में स्थानीय समय दोपहर 12 बजे किया जाएगा। साउंड हीलिंग एक्सपर्ट और इस मास मेडिकेशन की आयोजनकर्ता आरती सिन्हा के मुताबिक भोपाल में ये प्रोग्राम गैस त्रासदी को समर्पित किया जा रहा है।