कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को उज्जैन में बाबा महाकाल की शाही सवारी में शामिल होने के लिए पहुंचे। सिंधिया ने उज्जैन में परंपरागत रूप से भगवान महाकाल की पालकी का पूजन किया। पूजा अर्चना के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए सिंधिया ने कहा कि उन्होंने भगवान महाकाल से प्रार्थना की है कि मध्यप्रदेश में अमन चैन कायम रहे। सिंधिया ने कहा कि उज्जैन के साथ उनका पारंपरिक और पारिवारिक रिश्ता है। हालांकि बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर सिंधिया मीडिया से कन्नी काटते नजर आए। जब उनसे पूछा गया कि आप बीजेपी में जा रहे हैं या बीजेपी वाले आपको बुला रहे इस पर सिंधिया ने कहा कि मंदिर में कोई राजनीतिक बात नहीं होगी।