वरिष्ठ कांग्रेस नेता और चाचौड़ा के पूर्व विधायक शिवनारायण मीणा का गुरुवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, लक्ष्मण सिंह, जयवर्धन सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता चाचौड़ा पहुंचे और अंतिम संस्कार में शामिल हुए। शिवनारायण मीणा का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। आपको बता दें कि शिवनारायण मीणा चारधाम की यात्रा पर उत्तराखंड गए थे जहां पर रुद्रप्रयाग में हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया था। मीणा का पार्थिव शरीर बुधवार को चाचौड़ा लाया गया था और गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया।े शिवनारायण मीणा चार बार चाचौड़ा के विधायक रह चुके हैं। उनके निधन पर प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।