मध्यप्रदेश में भोपाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के पक्ष में कंप्यूटर बाबा द्वारा कराए जा रहे यज्ञ हवन का मामला चुनाव आयोग में पहुंच गया है। बीजेपी पदाधिकारियों ने चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई है कि दिग्विजय सिंह और कंप्यूटर बाबा बगैर अनुमति के इस तरह के आयोजन कर रहे हैं जिसमें दक्षिणा के रूप में लाखों रुपया बांटा जा रहा है वहीं धार्मिक भावनाएं भड़काई जा रही हैं। बीजेपी ने इस यज्ञ हवन का पूरा खर्च दिग्विजय सिंह के चुनावी खर्च में जोड़ने की मांग की है। वहीं दिग्विजय सिंह के खिलाफ कोर्ट में बगैर अनुमति के माइक लगाकर प्रचार करने का भी आरोप लगाया गया है। बीजेपी के प्रवक्ता राहुल कोठारी के अलावा शांतिलाल लोढ़ा और अन्य पदाधिकारी शिकायत लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पास पहुंचे थे।