मध्यप्रदेश में दो खबरें फिलहाल सुर्खियों में है. खबरें अलग अलग हैं लेकिन वास्ता एक ही चीज से है. वो हैं मंदिर कमलनाथ सरकार ने एक नया फरमान जारी किया है. जिसके मुताबिक रात दस बजे से सुबह छह बजे तक मंदिरों में लाउडस्पीकर नहीं बज सकेंगे. जिस पर पूरे प्रदेश में कोहराम मचा हुआ है. दूसरी तरफ हनुमान चालीसा काआयोजन करने का ऐलान हुआ है. सीएम कमलनाथ तीस जनवरी को सवा करोड़ हनुमान चालीसा का पाठ करवाएंगे. महात्मागांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस चालीसा का पाठ कराएगी. हनुमान भक्त कमलनाथ के साथ पूरी राजधानी हनुमानमयी होगी. क्या इस हनुमान चालीसा के जरिए कमलनाथ को बीजेपी के भूत से मुक्ति मिल जाएगी. जो सरकार को हिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे.