नाग पंचमी पर यदि दंगल यानि कुश्ती ना हो तो यह पर्व अधूरा माना जाता है दरअसल बुंदेलखंड में दंगल का आयोजन पुराने समय से चला आ रहा है… नाग पंचमी पर्व पर लोग कुश्ती करते हुए एक दूसरे को पटखनी देने में लगे रहते हैं…. नागपंचमी के पर्व पर दमोह के जटाशंकर धाम में कुछ इसी तरह का आयोजन हर साल की तरह आयोजित किया गया…. इस बार महिला पहलवानों ने कुश्ती का जो नजारा दिखाया वह देखकर हर कोई वाह वाह कह बैठा…इस बार जटाशंकर धाम में आयोजित दंगल में स्थानीय महिला पहलवानों के साथ सागर, जबलपुर शाहगढ़ एवं बुधनी की महिला पहलवान भी अपने हुनर दिखाने दमोह पहुंची और दंगल में शामिल होकर अपने हुनर दिखाए जिसमें सागर से पहुंची जय श्री राठौर ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया….