सावन के अंतिम सोमवार को तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में शाही सवारी निकाली गई। गुलाब और गुलाल की बौछारों के बीच ओंकारेश्वर ममलेश्वर नगर में प्रजा का हाल जानने निकले। शाही सवारी में इस बार पांच अलग-अलग झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं जिन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और लोग भगवान ओंकारेश्वर ममलेश्वर की एक झलक अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद करते नजर आए। दोपहर 2 बजे मंदिर से निकली शाही सवारी रात 11:30 बजे मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। शाही सवारी का गोमुख घाट बालवाड़ी सहित मुख्य मार्ग पर सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने स्वागत किया। जेपी चौक पहुंचने के दौरान आकर्षक आतिशबाजी की गई।
सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट