अयोध्या में रामजन्म भूमि विवाद पर फैसला आने के बाद मुस्लिम पक्ष के पैरौकार इकाबल अंसारी क्या करेंगे. ये उन्होंने पहले से ही तय कर रखा है. इकबाल के पांच बेटे और एक बेटी है. बाबरी मस्जिद की पैरोकारी उन्हें अपने पिता हाशिम अंसारी से विरासत में मिली है. अब जब फैसले की घड़ी नजदीक आई है तब अंसारी ये सोचने पर मजबूर हैं कि वो आगे क्या करेंगे. एक लंबे अरसे तक मंदिर या मस्जिद इस लड़ाई को लड़ने वाले इकबाल अंसारी टैक्सी मरम्मत का पुराना काम ही शुरू करेंगे. लेकिन राजनीति में कभी नहीं जाएंगे. आपको बता दें कि इस केस से जुड़े इकबाल अंसारी को 3 सुरक्षा गार्ड भी मिले हैं. जो उनके घर के बाहर एक अधूरे टीन शेड में रहते हैं.