गंगा जमुना की तहजीब की मिसाल बना देवास

देवास में हिन्दू-मुस्लिम की एकता की मिसाल हर कहीं दी जाती है… दरअसल देवास के गोया में कई वर्षों से हिंदू-मुस्लिमों में एकता और भाईचारा देखने को मिलता रहा है….इस साल गणेश उत्सव और मोहर्रम एक साथ होने के कारण दोनों समुदाय के लोगों ने एक ही जगह दोनों पर्व मनाए… एक ही लाउडस्पीकर से मोहर्रम का कार्यक्रम चलता रहा और उसी से भगवान गणेश की आरती भी की गई… आरती के समय जहां मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल होते थे… तो वहीं मोहर्रम के तीजे में हिंदू भाइयों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया… वहीं रात में भगवान गणेश की आरती के बाद विसर्जन में भी मुस्लिमों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया….एक ओर जहां देशभर में हिन्दू मुसलमानों के रिश्तों में आए दिन खटास होती रहती है वहीं देवास की यह घटना लोगों के लिए मिसाल है

(Visited 180 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT