मध्यप्रदेश में हनी ट्रैप में हर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं. खुलासे चौंकाने वाले हैं. लेकिन इस खूबसूरत जाल को बुनने वाली हसीनाओं का मकसद और भी ज्यादा खतरनाक था. हुस्न का ये जाल सिर्फ मोटे रईस आसामियों को फांसने और उनसे लाखों करोड़ों रूपये ऐंठने के लिए नहीं बुना जा रहा था. बल्कि अपनी खूबसूरती के दम पर ये कातिल हसीनाएं सत्ता के सिंहासन को हिलाना चाहती थीं. उनके मंसूबों में बड़ी रकम कमा कर फरार हो जाना शामिल नहीं था. बल्कि मध्यप्रदेश की सरकारी सूरत को बदलना शामिल था. इसका खुलासा इस बात से होता है कि इन हसीनाओं में वो नाम सबसे अहम है. जिसका सीधा ताल्लुक बीजेपी से बताया जा रहा है. ये नाम है हनी ट्रैप के इस मामले में शामिल श्वेता जैन की करीबियां बीजेपी नेताओं से थी. वो खुद बीजेपी में सक्रीय भी बताई जाती हैं. केवल इतना ही नहीं कहा तो ये भी जा रहा है कि श्वेता ने चुनाव लड़ने के लिए टिकट भी मांगा था. लेकिन उस वक्त उसके एक लीक एमएमएस ने सारा खेल बिगाड़ दिया. सैक्स रैकेट में श्वेता का नाम आने के बाद कयास यही लगाए जा रहे हैं कि इस हनीट्रैप के जरिए सरकार को हिलाने की कोशिश की जा रही है. ये हसीनाएं नेताओं और अफसरों को फांसकर उनसे राज उगलवातीं उन्हें ब्लैकमेल करतीं और उसके दम पर कमलनाथ सरकार को कमजोर किया जाता. पर अफसोस कि हुस्न का जाल बिछाते बिछाते ये दिलकश हसीनाएं खुद ही दूसरे जाल में फंस गईं और उनके सारे मंसूबे धवस्त हो गए. न्यूज लाइव एमपी डेस्क.