इंदौर के विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में दस दिवसीय गणेशोत्सव की शुरूआत सोमवार को ध्वज स्थापना के साथ हुई। प्रदेश सरकार के मंत्री सज्जन वर्मा, तुलसी सिलावट और जीतू पटवारी भगवान गणेश की आराधना करने के लिए मंदिर पहुंचे। कलेक्टर लोकेश जाटव ने परिवार सहित भगवान का पूजन किया। गणेश चतुर्थी के मौके पर खजराना गणेश का 2 करोड़ के स्वर्ण आभूषण से श्रंगार किया गया। वहीं हर साल की तरह इस बार भी भगवान गणेश को सवा लाख लड्डूओं का भोग लगाया गया। खजराना मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।