जब ब्यूटी पार्लर से सजधजकर निकले कन्हया

आमतौर पर त्योहारों शादी समारोह व विशेष आयोजनों के लिए महिलाओं को सजते संवरते तो आपने देखा ही होगा पर क्या कभी कन्हैया को पार्लर जाते देखा है अगर नहीं तो यह खबर आपके लिए है हम आपको बता रहे हैं जन्माष्टमी पर पार्लर में पहुंचे हुए कन्हैया जी हां सेंधवा में जन्माष्टमी के पर्व पर अपने स्कूल में प्रेजेंटेशन देने जाने के लिए बालकों को उनके मम्मी पापा ने ब्यूटी पार्लर ले जाकर तैयार करवाया जहां बालक को सुंदर कन्हैया के रूप में सजाया गया पार्लर से निकले कन्हैया स्कूल में जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शामिल हुए परिवार ने भी खुशियां मनाते हुए बालक को कान्हा बनाते हुए खूब आनंद लिया ।

(Visited 80 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT