जिस रंग से कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह जीवन भर परहेज करते रहे. उस रंग को आखिरकार उन्होंने अपना ही लिया. ये रंग है भगवा रंग. जिसे कभी दिग्गी राजा आतंकवाद का नाम भी दे चुके हैं. लेकिन जब खुद की बारी आई तो इस रंग को सिर पर सजाया भी और दिल खोलकर मुस्कुराए भी.पर भगवा को इतनी आसानी से अपना लेते तो दिग्गीराजा की नाक नहीं कट जाती. सो पहले जी भर कर नखरे भी दिखाए…लेकिन जब भगवा ब्रिगेड आसपास हो तो फिर इस रंग से बचना जरा मुश्किल हो ही जाता है. बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय भी वहीं मौजूद थे. वो तब तक नहीं माने जब तक दिग्विजय सिंह ने भगवा टोपी अपने हाथों से पहन नहीं ली. और जब सबका रंग एक हो ही गया तो ग्रुप फोटो भी बनती ही है.