मध्यप्रदेश में सियासी बवाल के बीच कमलनाथ सरकार के सिंधिया समर्थक मंत्री महाराज के प्रति अपनी वफादारी साबित करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। सिंधिया की कट्टर समर्थक मानी जाने वाली इमरती देवी वैसे तो कमलनाथ सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं लेकिन वे कमलनाथ से ज्यादा महाराज सिंधिया के पक्ष में बातें करती हैं। कुछ दिन पहले इमरती देवी का एक बयान आया था जिसमें उन्होंने किसी विधायक से कहा था कि वे कमलनाथ की गुलाम नहीं हैं। लेकिन ग्वालियर में इमरती देवी ने खुद कबूल किया है कि महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके भगवान हैं और वे तस्वीर रखकर उनकी पूजा करती हैं। आप भी सुनिए इमरती देवी के बोल वचन..