शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय ने बुधनी के लाड़कुई में सदस्यता अभियान की बैठक ली। इस दौरान कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कार्तिकेय ने कहा कि आप सरकार सरकार में फरक देख रहे हैं अभी सरकार को गये मात्र 7-8 माह हुए हैं और उनसे आम जनता तो क्या, भगवान इंद्र भी खुश नहीं है ना बारिश का ठिकाना और उस पर कमलनाथ जी कहर-पर-कहर ढाए जा रहे हैं। किसानों के बड़े-बड़े बिल आ रहे हैं और खेतों में मात्र 3 से 4 घंटे लाइट दी जा रही है जिससे आमजन तो क्या किसान भी परेशान। मीडिया से चर्चा करते हुए कार्तिकेय ने कहा कि पूरे भारत में भाजपा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बुधनी विधानसभा में 30 हजार का लक्ष्य दिया गया था जिसमें हमने आधे से अधिक पूरा कर लिया है और 6 अगस्त तक अभियान चलाया जाएगा जिसमें हमें उम्मीद है कि हम 30 हजार से ज्यादा सदस्य जोड़ने की कोशिश करेंगे।