कट्टरपंथियों को नुसरत का करारा जवाब, पूछा क्यों बदलूं नाम?

पश्चिम बंगाल से टीएमसी सांसद नुसरत जहां अपने बेबाक और बिंदास के लिए जानी जाती हैं. दुर्गापूजा के मौके पर नुसरत अपने पति के साथ मिलकर दुर्गा पूजा करती नजर आईं. इस मौके पर सिल्क की साड़ी पहने नुसरत बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं. उस पर उनका अंदाज और भी ज्यादा गजब ढा रहा था. कभी ढोल बजाती और कभी ठुमके लगाती नुसरत ने पूजा पूरी की. लेकिन उनका ये अंदाज मौलवियों को खास पसंद नहीं आया. जिन्होंने नुसरत को धर्म परिवर्तन करने और नाम बदलने तक की सलाह दे डाली. पर नुसरत ने भी बता दिया कि वो चुप रहने वालों में से नहीं है. उन पर पलटवाकर करते हुए नुसरत ने कहा कि जिन्होंने मुझे मेरा नाम नहीं दिया, उन्हें मेरा नाम बदलने को कहने का कोई हक नहीं है. उन्होंने कहा कि ये हिंदू और मुस्लिम का मामला नहीं है. मेरा मौलवियों को यही संदेश है कि वे आराम करें. ये खुशी मनाने का समय है, राजनीति का नहीं. इस मामले पर नुसरत को केंद्रीय मंत्री देबाश्री चौधरी का भी समर्थन मिला है. जिन्होंने कहा है कि निजी पसंद का सम्मान किया जाना चाहिए.

(Visited 35 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT