चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर कोरबा के प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर मां सर्वमंगला के दरबार में हर साल की तरह इस साल भी भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर पहुंचकर लोगों ने माता रानी का आशीर्वाद लिया। वहीं कुछ स्कूली छात्राओं ने लेटकर मंदिर की परिक्रमा लगाई और अपने अच्छे रिजल्ट की कामना की। इस दौरान माता के दरबार में स्थानीय भक्तों सहित विदेशी भक्तों ने भी आस्था के दीप जलाए। साथ ही राम जानकी मंदिर में हवन के बाद कन्या भोज और भंडारे का आयोजन किया गया ।