बसपा की दबंग विधायक रामबाई सिंह इन दिनों चकेरी मेला महोत्सव में अपने अनोखे अंदाजों के लिए हमेशा की तरह फिर सुर्खियों में हैं… मेला के मंच पर डांस कलाकारों के साथ सामूहिक नृत्य प्रस्तुति एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई… मेला कार्यक्रम में बुन्देली कलाकारो की मंच पर आकर्षक प्रस्तुतियों को देख रामबाई खुद को रोक नही पाईं…. और अपने चिरपरिचित अंदाज में कलाकारों के साथ हुनर आजमाने लगी… विधायक ने बुंदेलखंड के प्रसिद्ध राई नृत्य पर खूब डांस किया और मंच पर कलाकारों के साथ खुद की सहभागिता दर्ज कराई… दरअसल पथरिया विधानसभा में बीते कई वर्षो से चकेरी मेले का आयोजन होता आ रहा था लेकिन इस बार विधायक रामबाई सिंह ने इसे और अधिक ख़ास बनाने के लिये खुद की सहभागिता दर्ज कराकर नियमित मेले में शामिल होकर विविध आयोजनों में भाग लेती है। न्यूजलाइवएमपी के लिए दमोह से विवेक सेन की रिपोर्ट