दौलतराव सिंधिया के जमाने से चली आ रही दशहरा पूजन…. अब परम्परागत रुप से मनायी जाएगी या नहीं ये देखने वाली बात होगी… ऐसा इसलिए कहा जा रहा है… क्योंकि इस दिन सिंधिया राज परिवार 400 सालों से अपने परम्परागत वेशभूषा में नजर आता रहा है… लेकिन इस बार के दशहरा पूजन में एक वाक्या ऐसा हुआ जिसपर लोग ये कह रहे हैं कि अब सिंधिया परिवार भी अपनी परम्परा को भूल रही है….. लोग ऐसा इसलिए कह रहे हैं… क्योंकि आज जब महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने कुल देवी की पूजा करने पहुंचे तो उनके साथ राजकुमार आर्यमन सिंधिया भी मौजूद थे… जिन्होंने परम्परागत वेशभूषा के साथ मॉडर्न सनग्लास भी लगाए हुए थे…. जिसपर लोगों का कहना है कि अब सिंधिया राजधराने की नई पिढ़ी परम्परा को ज्यादा वैल्यू नहीं देती… हालांकि आर्यमन जब अपनी कुल देवी के दरबार में पहुंचे तो उन्होंने अपने सनग्लास उतार दिए… जिससे ये कहीं नहीं लगता कि सिंधिया राज परिवार कि परम्परा खतरे में है….. लेकिन जिन लोगों अब यह लगता है कि सिंधिया राजघराने की परम्परा भी खत्म हो जाऐगी…. ये तो आने वाला वक्त ही बताऐगा…
न्यूज लाइव एमपी डेस्क