Loksabha election 2019- अमृता के साथ दिग्गी राजा का हठयोग

लगता है भोपाल लोकसभा में चुनाव स्थानीय मुद्दों को लेकर नहीं बल्कि खुद को ज्यादा हिंदू घोषित करने पर लड़ा जा रहा है। साध्वी प्रज्ञा के सामने खुद को ज्यादा धर्म प्रेमी साबित करने के लिए दिग्विजय सिंह ने देश भर के साधुओं का जमावड़ा लगवा लिया है। इस पूरे अभियान का संचालन कर रहे हैं दिग्विजय सिंह के खासमखास कंप्यूटर बाबा। मंगलवार को भोपाल में कंप्यूटर बाबा की अगुआई में साधु संतों ने दिग्विजय सिंह की जीत को लेकर हवन-पूजन और हठ योग किया। दिग्विजय सिंह ने पत्नी अमृता के साथ मुख्य यजमान के रूप में हवन किया। वहीं कंप्यूटर बाबा का दावा है कि ये हठ योग और हवन पूजन दिग्विजय सिंह को भोपाल लोकसभा सीट से जीत दिलाएगा। कंप्यूटर बाबा ने देश भर से दो हजार से ज्यादा साधु संतों को भोपाल में बुलवा रखा है इन संतों को टेंटों में रुकवाया गया है और ये लोग भी दिग्विजय सिंह की जीत के लिए यज्ञ हवन करने में जुटे हुए हैं। कहा जा रहा है कि बुधवार 8 मई को इन हजारों साधू संतों का एक रोड शो भी दिग्गी राजा के पक्ष में निकाला जाएगा। अब देखना है कि भोपाल कि जनता किसको ज्यादा धार्मिक मानती है।

(Visited 100 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT