उज्जैन के तनोडिया गांव के एक पुल पर से पानी बहने के कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो गया | महाकाल की नगरी उज्जैन में लगातार मूसलाधार बारिश से क्षिप्रा नदी उफान पर है| लगातार बारिश से बाढ़ का खतरा बना हुआ है. कई मंदिर डूब गए हैं| जिन मंदिरों में आरती और घंटी की आवाज गूंजती थी वहां अब सिर्फ पानी का शोर है|नदी के घाटो पर बने छोटे-छोटे मंदिर भी जलमग्न होगए हैं | नदी का पानी लोगों के घरों में घूस गया है जिस के कारण लोगों को भरी मुसीबत का सामना करना पड़ा