उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में एक अद्भुत घटना की जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक ये बुधवार दोपहर की घटना है जब एक श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शनों के दौरान मोबाइल से वीडियो बना रहा था। तभी उसके मोबाइल में एक दिव्य ज्योति नजर आई जो काफी देर तक बनी रही। खास बात ये है कि उसी दौरान कुछ और लोगों ने भी मोबाइल से वीडियो बनाया लेकिन उनके मोबाइल में यह दिव्य ज्योति नज़र नहीं आई। शिवलिंग के आकार की ये ज्योति काफी देर तक मोबाइल में नज़र आती रही। मंदिर परिसर में मौजूद बाकी लोगों और पुजारियों ने भी इस ज्योति को देखा है। आप भी देखिए दो अलग-अलग मोबाइल से बने हुए वीडियो। एक वीडियो में ये ज्योति दिखाई दे रही है लेकिन दूसरे वीडियो में ज्योति नजर नहीं आ रही है। बताया जा रहा है कि ये दोनों वीडियो एक ही स्थान और एक ही समय के हैं। हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि ये साक्षात महाकाल की दिव्य ज्योति है। महाकाल मंदिर के पुजारियों का भी कहना है कि महाकाल के कण-कण में भगवान शंकर का वास है। और वे कभी भी किसी को भी दर्शन दे सकते हैं। वहीं कुछ लोग इसके पीछे वैज्ञानिक कारण बता रहे हैं कि दोपहर के समय सूर्य की रौशनी का रिफ्लेक्शन मंदिर के अंदर आ रहा था और यही रिफ्लेक्शन मोबाइल में भी नज़र आ रहा है लेकिन कई लोग इसे आस्था से जोड़ते हुए वीडियो प्रसारित करने में जुटे हुए हैं।