मध्यप्रदेश के विकास में बड़ी संख्या में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से आए तेलुगू भाषियों का योगदान है और इनमें बड़ी संख्या उन IAS और IPS अधिकारियों की भी है जो प्रदेश में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर विराजमान हैं। लगभग 40 साल पहले प्रदेश के तेलुगू भाषी समुदाय ने लिंक रोड नंबर 2 पर शिवाजी नगर में शारदा देवी मंदिर का निर्माण करवाया था। इसी मंदिर में अब पुन: प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में मध्यप्रदेश के जनसंपर्क आयुक्त पी. नरहरि भी सपत्नीक शामिल हुए और विशेष पूजा अर्चना और हवन किया। मीडिया से चर्चा में जनसंपर्क आयुक्त ने कहा कि इस धार्मिक कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश के सभी लोगों की खुशहाली, अच्छी बारिश और सुख शांति है। 4 दिनों तक मंदिर में पूजा का कार्यक्रम चलेगा।