MP सरकार बीजेपी नेत्री साध्वी प्रज्ञा सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश सरकार के मंत्री लगातार साध्वी प्रज्ञा के बयानों को लेकर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते आ रहे हैं वहीं अब कानून मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि सरकार सुनील जोशी हत्याकांड मामले की फाइल फिर से खुलवाएगी। आपको बता दें कि साध्वी प्रज्ञा देवास के सुनील जोशी हत्याकांड मामले में आरोपी थीं लेकिन सबूतों के अभाव में कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था। अब सरकार का कहना है कि वह इस मामले में Higher Court में अपील करेगी। कानून मंत्री PC शर्मा ने भोपाल में साध्वी प्रज्ञा पर निशाना साधते हुए हेमंत करकरे को लेकर दिए गए उनके बयान के संबंध में साध्वी की मानसिकता पर सवाल उठाए हैं। वहीं शर्मा ने साध्वी प्रज्ञा का नाम वोटर लिस्ट से कटवाने की भी मांग की है। पीसी शर्मा ने साध्वी प्रज्ञा के प्रायश्चित को बीजेपी की नौटंकी करार दिया है।