रायसेन में नवरात्रि के त्यौहार में हिंदू मुस्लिम एकता देखने को मिली… जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदू धर्मावलंबियों को नवरात्रि के पावन पर्व पर व्रत में फलहार कराया और कौमी एकता की मिशाल पेश की… रायसेन में हिंदू धर्मावलंबियों को स्थानीय महामाया चौक पर व्रत में फलाहार कराया गया… बता दें कि रमजान के दिनों में हिंदू धर्मावलंबियों ने मुस्लिम समाज के लोगों को रोजा इफ्तार कराया था…. उसके बाद अब नवरात्रि के पावन पर्व पर मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा हिंदू धर्म को लोगों को नवरात्रि के व्रत में फलाहार कराकर गया…. जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है वहीं लोगों का ऐसा मानना है कि रायसेन के जैसे पूरे प्रदेश में ऐसी ही हिंदू मुस्लिम एकता रहना चाहिए…. और सभी को आपस में मिलकर सभी त्यौहार मनाना चाहिए…. वहीं इस फलाहार कार्यक्रम में नगर के सम्मानीय लोग शामिल हुए…. और लोगों ने एकता की मिसाल की प्रशंसा की….न्यूजलाइवएमपी के लिए रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट