सनावद में चल रहे 7 दिवसीय नर्मदा उत्सव में बसंत पंचमी के अवसर पर हजारों दीप प्रज्जवलित कर मां नर्मदा की आरती उतारी गई… इस आयोजन में भव्य आतिशबाजी भी हुई.. वहीं कलाकारों ने भजनों के साथ साथ कत्थक और रास नृत्य की भी प्रस्तुति नर्मदा तट पर दी.. आयोजन संस्था ने बसंत पंचमी के अवसर पर केसर उड़ा कर सभी को पर्व की शुभकामना दीं… वहीं मंगलवार को 151 लीटर दूध से मां नर्मदा का अभिषेक किया जाएगा और हेलीकाॅप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी