देवास की प्रसिद्ध माता टेकरी पर आज अचानक झाड़ियों में आग लग गई जिस कारण से टेकरी पर अफरा तफरी मच गई। खास बात ये रही टेकरी पर आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम ही नहीं थे। टेकरी पर बनी पानी की टंकी भी खाली थी। माता टेकरी पर लगी दुकानों के संचालकों ने बाल्टी से पानी भर भर कर आग पर काबू पाने की कोशिश की। प्रशासन को सूचना मिलने पर नगर निगम की छोटी फायर ब्रिगेड वन मंडल के अधिकारी और पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। आपको बता दें कि तीन दिन बाद चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं और इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ टेकरी पर उमड़ती है। गनीमत ये रही कि इस हादसे से किसी किस्म का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। 6 अप्रेल से शुरू हो रही चैत्र नवरात्र के 9 दिनों में रोज़ाना हजारों श्रद्धालु माता टेकरी पर दर्शन के लिए पहुंचेंगे, अगर ये आग नवरात्र के पर्व के दौरान लगती तो बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। उम्मीद है कि इस हादसे से सबक लेकर प्रशासन टेकरी पर आग बुझाने के पुख्ता इंतजाम करेगा।