हरदा में पंचकोशी यात्रा के दौरान प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली है। यहाँ महिलाएं य़ात्रा के दौरान घाट पर ही रुकती हैं। और उनके रुकने की पूरी व्यवस्था प्रशासन ही करता है । लेकिन इस बार महिलाओँ को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। प्रशासन ने घाट पर महिलाओं के कपड़े बदलने और शौचालय तक की व्यवस्था नहीं की थी। वहीं महिलाओँ का कहना है कि वे पिछले 10 सालों से पंचकोशी यात्रा कर रही हैं। पर इतने घटिया इंतजाम पहले कभी नहीं थे। हालांकि कार्यक्रम में भजन और कीर्तन का सिलसिला चलता रहा। और यात्रियों की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।