ओंकारेश्वर से शुरू हुई पांच दिवसीय नर्मदा पंचकोशी यात्रा में टोकसर से नर्मदा पार कराने का कार्य जारी है… यहां प्रशासन 35 नावों के जरिए यात्रियों को नर्मदा पार ग्राम सेमल्ला छोड़ रहा है… वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशन के बाद यहां बीएसएफ के जवान सहित पुलिस और सीआईएसएफ के जवान भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं… 15 रुपये दर से प्रति यात्री से किराया लिया जा रहा है… साथ ही सीसीटीवी के जरिये नजर रखी जा रही है… क्रम अनुसार नाव के जरिए यात्रियों को छोड़ने का काम सुबह 6 बजे से शुरू हो गया था…. जिसके बाद से तक करीब 27 हजार से अधिक यात्रियों को नर्मदा पार उतारा जा चुका है… सेमल्ला से यात्री अगले दिन दिन यात्रा कर पूर्णिमा पर ओंकारेश्वर में यात्रा सम्पन करेंगे…. न्यूजलाइवएमपी के लिए सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट