करीब 500 सालों से चले आ रहे अयोध्या विवाद पर फैसले के बाद…. अब केन्द्र सरकार एक ट्रस्ट बना कर मंदिर निर्माण कराएगी… इसी सिलसिले में पटना के महावीर मंदिर न्यास ने एक बड़ी घोषणा कि है… माहावीर मंदिर न्यास के सचिव…. पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल ने ऐलान किया है कि… न्यास राम मंदिर ट्रस्ट बनने के बाद… हर साल 2 करोड़ रुपए… 5 साल तक ट्रस्ट को राम मंदिर निर्माण के लिए देगा… साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालु अयोध्या आएंगें उनके लिए महावीर मंदिर न्यास भोजन की भी व्यवस्था करवाएगी…